Corona Warriors को Indian Army ने इस अनोखे अंदाज में किया सलाम; Viral Video | Boldsky

2020-05-03 362

Today, the warriors of the border are presenting a salute to the workers of Corona. Thousands of doctors, nurses and medical staff involved in defeating Corona, soldiers of the three wings of the army, are wreathing them, in gratitude to the sweepers and other frontline warriors. This precious view is being seen all over India from north to south and from east to west.

कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं. सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं. ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है.

#coronawarriors #Viralvideo #Salutetowarriors